मुंबई| रैपर हनी सिंह को दुनिया के प्रसिद्ध पॉप स्टार जस्टिन बीबर द्वारा गाया गीत ‘व्हेअर आर यू नाओ’ बहुत पसंद है। जस्टिन का यह गाना उनके पसंदीदा गानों में से एक है।
हनी सिंह ने कहा, “मुझे स्किलिलक्स, डिप्लो और जस्टिन बीबर का यह गीत बहुत पसंद है। बीबर ने खुद को इस गाने से नई ध्वनि और गीत के साथ पेश किया है। स्किलिलक्स और डिप्लो ने इसे आश्चर्यजनक रूप से निर्मित किया है।”
जस्टिन बीबर ने बुधवार को मुंबई में अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। प्रशंसकों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।
पर्पज वल्र्ड टूर कनाडा के गायक जस्टिन बीबर का तीसरा विश्वव्यापी दौरा है। यह जस्टिन के चौथे स्टूडियो अल्बम पर्पज के समर्थन में है।
इसकी शुरुआत 9 मार्च, 2016 को सिएटल से हुई थी और 24 सितंबर, 2017 को टोक्यो में इसका समापन होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह