मुंबई| रैपर हनी सिंह को दुनिया के प्रसिद्ध पॉप स्टार जस्टिन बीबर द्वारा गाया गीत ‘व्हेअर आर यू नाओ’ बहुत पसंद है। जस्टिन का यह गाना उनके पसंदीदा गानों में से एक है।
हनी सिंह ने कहा, “मुझे स्किलिलक्स, डिप्लो और जस्टिन बीबर का यह गीत बहुत पसंद है। बीबर ने खुद को इस गाने से नई ध्वनि और गीत के साथ पेश किया है। स्किलिलक्स और डिप्लो ने इसे आश्चर्यजनक रूप से निर्मित किया है।”
जस्टिन बीबर ने बुधवार को मुंबई में अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। प्रशंसकों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।
पर्पज वल्र्ड टूर कनाडा के गायक जस्टिन बीबर का तीसरा विश्वव्यापी दौरा है। यह जस्टिन के चौथे स्टूडियो अल्बम पर्पज के समर्थन में है।
इसकी शुरुआत 9 मार्च, 2016 को सिएटल से हुई थी और 24 सितंबर, 2017 को टोक्यो में इसका समापन होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’