टोक्यो| टोक्यो ओलंपिक 2020 की साइक्लिंग ट्रैक स्पर्धा में पुरुषों का कीरीन इवेंट ग्रेट ब्रिटेन के जेसन केनी ने अपने नाम कर लिया है। रियो ओलंपिक खेल-2016 में भी यह इवेंट जीतने वाले केनी आज स्वर्ण जीतने के साथ ही 7 ओलंपिक स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाले पहले ब्रिटिश एथलीट बन गए हैं।
केनी ने रजत पदक जीतने वाले मलेशिया के मोहम्मद अजीजुलहसीन अवांग को प्लस0.763 सेकेंड के अंतर से पछाड़ा। कांस्य पदक नीदरलैंड्स के हैरी लेवरेसेन के नाम रहा।
सूरीनाम के लिए बार्सिलोना ओलंपिक खेल-1992 के बाद पहला ओलंपिक पदक जीतने की आशा लगा रहे जेयर टिजोन एन फा चौथे स्थान पर रहे।
–आईएएनएस
और भी हैं
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने चार विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
जन्मदिन विशेष : जासूस से राष्ट्रपति तक का सफर, इनकी कहानी जरा फिल्मी है…
पाकिस्तान ने टॉस जीता, भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया