हामिद अली,
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक जून से सबसे सस्ती कैब (टैक्सी) सर्विस “लेलो” की शुरुआत हुई है।
कंपनी के डायरेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया की दिल्ली में हमारी यह सर्विस सबसे सस्ती होगी। हमारा मिनी टैक्सी का बेस फेयर 25 रुपए होगा और उसके बाद पांच रुपए प्रति किलोमीटर होगा।
उन्होंने बताया की हमारा एंड्राइड एप डाउनलोड करने वाले यूजर को उनके वॉलेट में 500 रुपए दिए जायेंगे और पहली बार यात्रा करने वाले यूजर आठ किलोमीटर की यात्रा मुफ्त में कर सकेंगे।
डायरेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि फिलहाल हमारे पास में अभी कुल 600 टैक्सियां हैं जो कि आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। अभी 5 जून तक हमसे जुड़ने वाले टैक्सी मालिकों को हम 45000 हज़ार रुपए प्रति माह देंगे जिसके लिए उन्हें 12 घंटे तक उन्हें ऑनलाइन रहना होगा।
इस 45000 रुपए में टैक्सी मालिक का पेट्रोल/सी.एन.जी. और ड्राइवर उनका होगा। 5 जून के बाद जुड़ने वाली टैक्सियों से हम पांच प्रतिशत कमीशन लेंगे और उन्हें 45000 रुपए वाली सुविधा नहीं मिलेगी।
आपको बता दें कि ले लो टैक्सी एक स्टार्टअप कंपनी है, जिसने राजस्थान के जयपुर में दो टैक्सियों से अपनी शुरुआत की थी और आज वह दूसरी कंपनियों को कम्पटीशन देने के लिए तैयार है।
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी