नई दिल्ली| चीनी कंपनी लेनोवो की ब्रांड मोटोरोला मोबिलिटी ने भारतीय बाजार में शुक्रवार को नया किफायती मोटो सी स्मार्टफोन उतारा, जिसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है।
यह डिवाइस 5 इंच का है जिसमें 1.1 गीगाहट्र्ज का 64 बिट क्वैड-कोर सीपीयू लगा है। इसके साथ माली टी720 जीपीयू, 1 जीबी रैम है और यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
लेनोवो मोबाइल बिजनेस ग्रुप के कंट्री हेड और मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने बताया, “मोटोरोला में, हम उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छा स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करने के लिए डिवाइस नवाचार, उपयोगकर्ता-केंद्रित डिजाइन और स्मार्ट कनेक्टिविटी के माध्यम से गतिशीलता पर ध्यान देते हैं।”
मोटो सी में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे एसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2,350 एमएएच की रिमूवेबल बैट्री लगी है।
इसमें 5 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर