स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र ने 15,817 नए मामले दर्ज किए। पंजाब ने 1,408 की सूचना दी। कर्नाटक ने 833 लॉग इन किया। गुजरात में 715, तमिलनाडु ने 670 मामले आये, मध्य प्रदेश में 603, दिल्ली 431 और हरियाणा ने 385 मामले सामने आये।
इस बीच, भारत का कुल सक्रिय केस शनिवार तक 2.02 लाख है, जिसमें से अकेले महाराष्ट्र का 63.57 प्रतिशत हिस्सा है।
इसके अलावा मंत्रालय ने यह भी बताया, “महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 87.72 प्रतिशत नए मामलों आये।”
केरल में पिछले 24 घंटों में 1,780 मामले दर्ज किए गए।
भारत में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आये। जो इस साल में सबसे ज्यादा हैं। शुक्रवार को 24,882 मामले आये और 140 मौतें हुई।
इसी के साथ कुल मामले 1,13,33,728 तक पहुंच गये हैं, जबकि 1,58,446 लोगों की मौत हो गई है।
देश में संक्रमण स्तर दिसंबर में वापस आ गया था। यह एक सप्ताह के अंदर 1.55 से बढ़कर 1.78 प्रतिशत हो गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन