नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल और असम में बेहतर मतदान प्रतिशत शुभ संकेत है। उन्होंने दावा किया कि दोनों राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा, “दोनों प्रदेशों के जमीनी कार्यकर्ताओं की ओर से आई रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल में पहले चरण की 30 में से हम 26 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं, वहीं असम की 43 में से 37 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, मतदाताओं का उत्साह बताता है। असम और बंगाल में इससे पूर्व चुनाव में हिंसा की खबरें आती थी, इस बार शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है।
– – आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव