नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल और असम में बेहतर मतदान प्रतिशत शुभ संकेत है। उन्होंने दावा किया कि दोनों राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा, “दोनों प्रदेशों के जमीनी कार्यकर्ताओं की ओर से आई रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल में पहले चरण की 30 में से हम 26 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं, वहीं असम की 43 में से 37 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, मतदाताओं का उत्साह बताता है। असम और बंगाल में इससे पूर्व चुनाव में हिंसा की खबरें आती थी, इस बार शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है।
– – आईएएनएस
और भी हैं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों के नाम लिखा खत, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
‘भारत ने आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में बनाई’ पहचान : राष्ट्रपति मुर्मू