बीजिंग| चीनी शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित 9वें ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों का सम्मेलन 26 मई को वीडियो के रूप में आयोजित किया गया। सम्मेलन ने नौवें ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन का घोषणा-पत्र जारी किया, जिसने अगले चरण में ब्रिक्स शिक्षा सहयोग के फोकस और दिशा को स्पष्ट किया। चीनी शिक्षा मंत्री ह्वाई चिनफेंग ने कहा कि एक सदी में दुनिया में अप्रत्याशित बदलाव और कोविड-19 महामारी के परस्पर जुड़े होने की जटिल स्थिति का सामना करते हुए पांच देशों के नेताओं के मजबूत मार्गदर्शन में, ब्रिक्स देशों ने कई क्षेत्रों में नई सकारात्मक प्रगति की है। शिक्षा ब्रिक्स सहयोग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अन्य चार ब्रिक्स देशों के मजबूत समर्थन के साथ, चीन ने इस साल ब्रिक्स व्यावसायिक शिक्षा गठबंधन की स्थापना का नेतृत्व किया, ब्रिक्स व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिता शुरू की, और 13वीं ब्रिक्स नेताओं की बैठक में राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित महत्वपूर्ण पहल को लागू किया, जिनसे पांच देशों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को नई ऊर्जा प्रदान की है।
सम्मेलन में ह्वाई चिनफेंग ने शिक्षा डिजिटल परिवर्तन, व्यावसायिक शिक्षा सहयोग और ब्रिक्स शिक्षा सहयोग के भविष्य के सतत विकास जैसे तीन विषयों को लेकर चीन सरकार के नीतिगत उपायों और प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया, इसके साथ ही उन्होंने पांच देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए अन्य चार देशों के मंत्रियों के साथ गहन रूप से आदान-प्रदान किया और उनके बीच व्यापक आम सहमति प्राप्त हुई।
ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों ने इस शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी के लिए चीन के शिक्षा मंत्रालय को धन्यवाद दिया और सम्मेलन की उपलब्धियों की सराहना की। ब्रिक्स देशों के शिक्षा मंत्रियों ने अनुभवों का आदान-प्रदान किया, अभ्यासों को साझा किया और समान संभावनाओं की अपेक्षा की। उन्होंने एक स्वर में कहा कि वे खुलेपन, समावेशिता, सहयोग और उभय जीत वाली ब्रिक्स भावना को बनाए रखेंगे, शैक्षिक सहयोग के लिए स्थान का और विस्तार करेंगे, शैक्षिक आदान-प्रदान के विषय को समृद्ध करेंगे, शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों का मुकाबला करेंगे, और पांच देशों में शिक्षा के समान विकास को बढ़ावा देंगे।
भारतीय शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा