नई दिल्ली। दिल्ली की कंपनी यूआईएमआई टेक्नोलॉजी ने सोमवार को 999 रुपये की कीमत में 15,600 एमएएच क्षमता की बैट्री वाला यूआईएमआई यू8 पावर बैंक लॉन्च किया।
यह पावर बैंक ‘फिटचार्ज’ प्रौद्योगिकी से युक्त है, जिससे उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन को सीधे जोड़ सकते हैं, बिना पावर बटन को ऑन किए।
बिंगो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के विपणन प्रबंधक अभिनय प्रताप सिंह ने कहा, “कई उपयोगी फीचर्स के साथ और बेहद कम कीमत पर इस उपकरण के साथ हम सफलता की नई परिभाषा गढ़ने के प्रति आश्वस्त हैं।”
यह पावरबैंक ओवरहीटिंग, शॉर्ट सर्किट तथा ओवरचार्जिग से स्मार्टफोन को सुरक्षा प्रदान करता है, क्योंकि फुल चार्ज होने पर यह खुद डिस्कनेक्ट हो जाता है।
यूआईएमआई यू8 काले तथा सुनहरे रंगों में सभी प्रमुख ऑनलाइन स्टोरों पर उपलब्ध है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर