जम्मू| जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर और बालाकोट इलाकों में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए मोटार्र दागे और छोटे एवं स्वचालित हथियारों से हमला किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया, “भारतीय सेना हमले का प्रभावी तरीके से मुंहतोड़ जवाब दे रही है।”
खबर मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’