मुंबई| अभिनेता अक्षय कुमार अपने बेहतरीन एक्शन के साथ ही कॉमेडी के लिए भी जाने जाते हैं। बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि एक कलाकार कॉमेडी के बिना कुछ भी नहीं है।
अक्षय ने अपने बयान में कहा, “कॉमेडी एक कला है, नकल उतराना और मजाक बनाना जिसका हिस्सा है। आप कला को किस रूप में लेते हैं, वही उसे अलग बनाता है। मेरा मानना है कि एक कलाकार कॉमेडी के बिना कुछ भी नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मैंने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें कॉमेडी प्रमुख रही है।”
अभिनेता ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में सुपर जज के रूप में नजर आएंगे।
शो के बारे में अक्षय ने कहा कि वह प्रतिभागियों द्वारा अपना मजाक बनाया जाना पसंद करेंगे। उन्हें लगता है कि वह इसका भरपूर मजा लेंगे।
इस शो का प्रसारण शनिवार से शुरू हो रहा है। शो में हास्य कलाकार जाकिर खान, मल्लिका दुआ और हुसैन दलाल मेंटर के रूप में नजर आएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत