हैदराबाद: सेल फोन खोने और पति की बेवफाई के संदेह के कारण एक महिला ने मियापुर पुलिस स्टेशन की सीमा के पास आत्महत्या कर ली।
शिव राम राव की पत्नी, देवी (21) का 2014 में विवाह हुआ था।
हाल ही में उसने अपना सेलफोन खो दिया और उस पर चिंतित थी।
महिला ने पति की बेवफाई पर भी संदेह किया और चरम कदम उठाया और आत्महत्या करली।
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’