सैन फ्रांसिस्को: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। आग के और बढ़ने के चलते सेंटा रोजा में रहने वाले हजारों लोगों को इलाके को खाली करने का आदेश दिया गया है।
पुलिस ने यह जानकारी दी। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 175,000 की आबादी वाले उत्तर पूर्वी श्हर सैंटा रोजा के इलाकों को शनिवार को खाली कराने के आदेश दिए गए हैं, जो सैन फ्रांसिस्को से 50 मील की दूरी पर है।
शहर के बड़े हिस्से को आठ अक्टूबर को आग लगने के बाद शुक्रवार को ही खाली करा लिया गया था।
कैलिफोर्निया के वानिकी एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के अनुसार, सैंटा रोजा में आग की नई लपटें शुक्रवार को उठीं।
सैंटा रोजा के महापौर क्रिस कोर्नी ने शनिवार को सीएनएन को बताया कि दमकलकर्मी आग पर काबू पा लेंगे।
आग लगने के बाद से 200 से ज्यादा लोगों को लापता होने की खबर है।
राज्य प्रशासन के मुताबिक, कई लोग बुरी तरह से जलकर राख में बदल गए हैं।
डेंटल रिकॉर्ड, उंगलियों के निशान, टैटू आदि से मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री