न्यूयॉर्क: अमेरिका के फ्लोरिडा में 145 किलो की एक महिला अपनी नौ वर्षीय चचेरी बहन को दंडित करने के लिए उसके ऊपर बैठ गई जिसके कारण बच्ची को जानलेवा दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने द वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि 64 वर्षीय वेरोनिका पोसी पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
पोसी ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसकी चचेरी बहन डेरिका लिंडसे बदतमीजी कर रही थी, इसलिए उसने सजा के रूप में बच्ची के ऊपर बैठने का फैसला किया।
ईस्कांबिया काउंटी शेरिफ कार्यालय की एक गिरफ्तारी रिपोर्ट के अनुसार, कुछ मिनटों बाद लिंडसे ने कहा कि वह सांस नहीं ले पा रही है। जब तक पोसी उसके ऊपर से उठी, तब तक लिंडसे बेहाश हा चुकी थी।
लिंडसे तीन फीट लंबी और 33 किलो की थी। रिपोर्ट के अनुसार उनका वजन पोसी के एक चौथाई से भी कम था।
यह घटना फ्लोरिडा के पेंसाकोला में एक घर में पिछले हफ्ते हुई।
लिंडसे की 69 वर्षीय मां, ग्रेस स्मिथ ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसे अपनी बेटी को अनुशासित करने में परेशानी हो रही थी। इसलिए उन्होंने अपनी भतीजी पोसी को मदद करने के लिए बुलाया था।
गिरफ्तारी की रिपोर्ट से स्पष्ट नहीं है कि पोसी कितनी देर तक बच्ची पर बैठी थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार
यूपी में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं : अखिलेश यादव
बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में सुरक्षा पर्यवेक्षक और क्लास टीचर हुए गिरफ्तार