मुंबई: ‘बाहुबली’ के अभिनेता प्रभास ने सोमवार को अपने 38वें जन्मदिन के मौके पर अपनी बहुभाषी फिल्म ‘साहो’ की पहली झलक जारी कर अपने प्रशंसकों को एक खास तोहफा दिया है।
प्रभास ने पोस्टर के साथ ट्वीट किया, “शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद। पेश है ‘साहो’ की झलक, खासतौर पर आपके लिए।”
फिल्म ‘साहो’ के इस पहले पोस्टर में प्रभास मुंह पर नकाब बांधे नजर आ रहे हैं। पोस्टर की पृष्ठभूमि में गगनचुंबी इमारतें और अपराध के किसी दृश्य जैसा आभास नजर आ रहा है।
On the occasion of #Prabhas's birthday, here’s #SaahoFirstLook… Directed by Sujeeth… #Saaho 2018 release. pic.twitter.com/LPUAqEMRYc
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 23, 2017
‘बाहुबली’ के निर्माताओं ने ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ का पहला पोस्टर भी प्रभास के जन्मदिन के मौके पर ही जारी किया था।
सुजीत सरकार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी। इसकी शूटिंग हिंदी, तमिल और तेलुगू तीनों में एस साथ हो रही है।
यूवी क्रिएशंस की प्रोडक्शन ‘साहो’ वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित है। इसका संगीत शंकर-एहसान-लोय ने दिया है और इसका गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया