मुंबई: स्पेन ने बुधवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप में डी.वाई पाटील स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में माली को 3-1 से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली।
शनिवार को होने वाले फाइनल मैच में उसका सामना इंग्लैंड से होगा।
स्पेन के लिए अबेल रुइज ने 19वें और 43वें मिनट में गोल किए जबकि तीसरा गोल फेरान टोरेस ने 71वें मिनट में किया। माली के लिए एकमात्र गोल नडियाये ने 74वें मिनट में किया।
इससे पहले, इग्लैंड ने रिहान ब्रिवस्टर की हैट्रिक के दम पर ब्राजील को 3-1 से मात देते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली थी।
यह चौथी बार है जब स्पेन ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि वह इससे पहले एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। इससे पहले वह 1991 में घाना से और 2003 में ब्राजील से 0-1 के अंतर से हार गई थी। 2007 में नाइजीरिया ने उसे हराया था।
1997 और 2009 में वह तीसरे स्थान पर रही थी।
माली इस विश्व के पिछले संस्करण में 2015 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं पाई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा