रबात: मोरक्को के किंग मोहम्मद षष्ठम ने यमन की ओर से सऊदी अरब को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी निदा की।
मोरक्को के किंग ने सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद को भेजे संदेश में कहा, “मैं मोरक्को की जनता और अपनी ओर से आपके देश की अखंडता को कम करने और आपके लोगों की सुरक्षा को ताक पर रखने के लिए इस कायरतापूर्ण हमले की पुरजोर शब्दों में निंदा करता हूं।”
उन्होंने कहा कि मोरक्को इस घड़ी में सऊदी अरब के साथ खड़ा है और उसकी सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने में हरसंभव मदद करेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट, पीएम शहबाज शरीफ करेंगे देश को संबोधित
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल