चेन्नई: अभिनेता प्रकाश राज ने एक साल पहले मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नोटबंदी के फैसले को सरकार की ‘सबसे बड़ी भूल’ बताते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि वह इसके लिए माफी मांगे।
प्रकाश राज ने ट्विटर पर ‘जो कोई भी इससे संबंधित है’ शीर्षक से एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “हालांकि अमीरों को अपने कालेधन को नए नोट में बदलने का तरीका मिल गया। इस विघटनकारी प्रभाव ने लाखों लोगों को असहाय कर दिया और असंगठित क्षेत्र के कामगार बेरोजगार हो गए। क्या आप अपने समय की सबसे बड़ी गलती के लिए माफी मांगेंगे।”
8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों का विमुद्रीकरण कर दिया था और कहा था कि इसका उद्देश्य कालेधन पर रोक लगाना और आतंक को की जाने वाली फंडिंग को समाप्त करना है।
दक्षिण फिल्मों में लोकप्रिय अभिनेता ने पिछले सप्ताह कमल हासन के ‘हिंदू चरमपंथियों’ पर उनके विचार का समर्थन किया था।
एक महीने पहले, प्रकाश ने सोशल मीडिया पर कुछ वर्ग द्वारा बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का जश्न मनाने पर मोदी की ‘चुप्पी’ की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी की चुप्पी ‘डरावनी’ है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर