✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Kolkata: Honda Cars India Chief Executive and President Yoichiro Ueno during the launch ofHonda's compact crossover model WR-V in Kolkata on March 24, 2017. (Photo: Kuntal Chakrabarty/IANS)

होंडा को कार बिक्री में 17 फीसदी वृद्धि की उम्मीद

 

चेन्नई: कार निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक उसकी बिक्री में 17 फीसदी की वृद्धि होगी और अगले तीन सालों में कंपनी छह नए मॉडल लांच करनेवाली है।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) जनेश्वर सेन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच हमने कुल 1,05,503 कारें बेची है, जो 17 फीसदी की वृद्धि दर है। हमें उम्मीद है कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान बिक्री का यह आंकड़ा हम बरकरार रखेंगे।”

पिछले वित्त वर्ष में होंडा कार्स इंडिया ने कुल 1,57,000 कारें बेची थी।

सेन के मुताबिक, कंपनी अगले तीन सालों में छह नए मॉडल लांच करेगी, जिसमें पुराने मॉडल को अपग्रेड करने के साथ ही नए मॉडल भी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी अपने वितरण नेटवर्क की संख्या 348 आउटलेट से बढ़ाकर 360 आउटलेट कर लेगी।

सेन ने कहा कि होंडा के लिए एशिया ओशिआनिया क्षेत्र में 2017 में भारत एक प्रमुख कार बाजार है, जिसमें जापान और चीन भी शामिल है।

उनके मुताबिक, होंडा कार्स इंडिया भारत में बनाए गए इंजन और पूर्जो को 16 देशों में बेचती है।

–आईएएनएस

About Author