✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

AIFACS की 90वी वार्षिक अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का आयोजन!

 

नई दिल्ली: आल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी (AIFACS) आज अपनी 90वी वार्षिक अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है जिसमें अखिल भारतीय स्थर के कलाकारों को भाग लेने का अवसर दिया जाता है.

संस्था के चेयरमैन बीमान बी. दास ने बताया कि इस बार हमें 2720 कलाकृतियाँ प्राप्त हुईं थीं जिनमें से हमारी निर्णायक समिति द्वारा 236 कलाकृतियों का प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया है. उनमें से प्रथम पुरस्कार के रूप में पल्लवी सिंह को पेंटिंग सेक्शन, जगबंधु मंडल को स्कल्पचर सेक्शन, प्रमोद कुमार को ड्राइंग सेक्शन व जगजीत कुमार राय को ग्राफ़िक्स सेक्शन के लिए चुना गया है.

श्री दास ने बताया कि, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद डॉ. करण सिंह द्वारा किया जाएगा. इस मौके पर NGMA के डायरेक्टर जनरल, अद्वैता गाडनायक विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

इस प्रदर्शनी का आयोजन 19 दिसम्बर, 2017 से 3 जनवरी, 2018 तक AIFACS की कला दीर्घा में 11 से 7 बजे तक प्रदर्शित किया जाएगा. इस कला प्रदर्शनी को देखने के लिए आप मेट्रो या बस से पहुच सकतें हैं. यह केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के नजदीक है.

About Author