त्रिपुरा के चारीलाम विधानसभा सीट पर 12 मार्च को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। पश्चिमी त्रिपुरा के सेपाहिजाला जिले की चारीलाम विधानसभा सीट जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां राज्य के 59 अन्य विधानसभा सीटों के साथ 18 फरवरी को चुनाव होने थे लेकिन, माकपा उम्मीदवार की मौत की वजह से मतदान की तिथि में बदलाव करना पड़ा।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी देबाशीष मोडक ने कहा कि यहां भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों समेत चार उम्मीदवारों को दोबारा नामांकन भरने की जरूरत नहीं है।
मोडेक ने कहा, “केवल माकपा के नए उम्मीदवार को 22 फरवरी तक अपना नामांकन भरना होगा।”
सत्तारूढ़ माकपा की तरफ से यहां से रामेन्द्र नारायण देबबर्मा चुनाव लड़ रहे थे। उनका हृदयाघात की वजह से यहां के गोविंदवल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 11 फरवरी को निधन हो गया था।
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन