✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Bengaluru: A view of deserted Satellite Bus Stand after Tamil Nadu bound buses were cancelled in the wake of Supreme Court's verdict on Cauvery water sharing between Karnataka and Tamil Nadu, in Bengaluru on Feb 16, 2018. A bench of Chief Justice Dipak Misra, Justice Amitava Roy and Justice A.M. Khanwilkar reduced the share of the state as it noted that the Cauvery Tribunal had not taken into account the ground water available in Tamil Nadu's side of the river basin. Consequently, the share of Karnataka has been increased by 14.75 tmcft, which includes increased allocation for "global" city of Bengaluru for drinking purposes. (Photo: IANS)

कावेरी फैसले के बाद कर्नाटक-तमिलनाडु बस सेवा प्रभावित

बेंगलुरू : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार को कावेरी विवाद पर फैसला देने के बाद तमिलनाडु के लिए कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस सेवा प्रभावित हुई है। केएसआरटीसी के महानिदेशक (परिवहन) के.एस. विश्वनाथ ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर दोनों राज्यों की बसें राज्य की सीमा तक चल रही हैं।

केएसआरटीसी की प्रवक्ता टी.एस. लता ने आईएएनएस को बताया कि बस सेवा दोपहर 12 बजे तक सामान्य रही, लेकिन कुछ बसों को तमिलनाडु में प्रवेश करते ही बेंगलुरू से 30 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर अतिबेले जांच चौकी पर पुलिस ने रोक दिया।

उन्होंने बताया कि मैसूर क्षेत्र से तमिलनाडु के कोयंबटूर और ऊटी जाने वाली बसें शुक्रवार सुबह से नहीं चल रही हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अपने फैसले में 2007 में कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण द्वारा कावेरी नदी में आवंटित तमिलनाडु की हिस्सेदारी को 192 अरब घनफुट से घटाकर 177.25 अरब घनफुट कर दिया है।

फैसले के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेंगलुरू, मांड्या, मैसूर और चामराजनगर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

–आईएएनएस

About Author