चेन्नई: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरमके बेटे कार्ति चिदंबरम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई अधिकारी ने बताया कि उन्हें आईएनएक्स मीडिया मामले में विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) में कथित अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी मंजूरी मिलने में कार्ति की भूमिका की जांच कर रही है।
आरोप है कि कार्ति ने मुंबई स्थित आईएनएक्स मीडिया से कथित तौर पर 3.5 करोड़ रुपये लेकर उन्हें एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने में मदद की थी। उस समय उनके पिता पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे।
आईएनएक्स मीडिया का नाम बदलकर अब 9एक्स हो गया है। उस समय पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी इसका संचालन करते थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन