✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

सर्वोच्च न्यायालय में मंगलवार को कार्ति की याचिका पर सुनवाई

नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन को चुनौती दी है।

वकील शैली भसीन द्वारा मामले की जल्द सुनवाई की गुहार के बाद प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोमवार को कहा कि याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी।

कार्ति फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है। सीबीआई आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने के लिए उनके द्वारा कथित तौर पर घूस लेने के मामले की जांच कर रही है।

कार्ति ने खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक भावना से प्रेरित बताया है।

कार्ति को 28 फरवरी को लंदन से लौटने के बाद चेन्नई हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था।

–आईएएनएस

New Delhi: Karti Chidambarm, son of former Union Finance Minister P. Chidambaram at Patiala House Courts in New Delhi on March 1, 2018. Judge Sunil Rana gave CBI custody of Karti for questioning till March 6 after three hours of heated arguments between Karti's lawyer and the CBI counsel, who pleaded for 14 days custody, saying he needed to be questioned thoroughly in  in connection with the alleged irregularities in the Foreign Investment Promotion Board (FIPB) clearance in the INX Media case.

About Author