जमशेदपुर: झारखंड के खुंटी जिले के एक सरकारी स्कूल में, बच्चों को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के लिए ‘चोर’ जैसे शब्दों को पढ़ाया जा रहा है। शिक्षक “चा ‘से’ चोर ‘और ‘चा’ से ‘चाचा नेहरू चोरों के प्रधानमंत्री थे’ को सिखतें हैं।
रांची से करीब 34 किमी दूर, उदबुरु गांव के सरकारी विद्यालय में बच्चों को अ से आदिवासी, बी से बिदेशी, सी से छोटानागपुर, डी से धरती सिखाया जा रहा है। एक ज़ी न्यूज़ का वीडियो दिखाता है कि मासूम बच्चे यह दोहराते है क्योंकि उनका अध्यापक उन्हें यह दोहराने के लिए कह रहा है।
ज़ी न्यूज के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले की जांच करेंगे क्योंकि बच्चों को दिए जा रहे ऐसे पाठों से वे अनजान थे।
देखें विडियो:
और भी हैं
वो क्रांतिकारी जो हंसते-हंसते चढ़ गया सूली
तीसरी बार कोई महिला संभालेगी दिल्ली सीएम की कुर्सी
सुप्रीम कोर्ट ने ‘बुलडोजर पर लगाया ब्रेक , कहा बिना अनुमति के देश में नहीं हो कोई तोड़फोड़