वाशिंगटन: नेटफ्लिक्स कुछ हाई प्रोफाइल शो को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के संपर्क में है। ओबामा राष्ट्रपति पद से हटने के बाद शो के जरिए मिले वैश्विक मंच से लोगों से रूबरू होंगे।
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस प्रस्तावित डील के तहत नेटफ्लिक्स ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल के लिए विशेष कंटेंट तैयार करेगा।
हालांकि, अभी किसी भी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
नेटफ्लिक्स के दुनियाभर में लगभग 11.8 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
शो के एपिसोड की संख्या और इसके स्वरूप के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, ओबामा नेटफ्लिक्स शो का इस्तेमाल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या रूढ़िवादी आलोचकों को प्रत्यक्ष रूप से जवाब देने के लिए नहीं करेंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी