मुंबई: गायिका अनन्या बिड़ला ने एक गीत ‘होल्ड ऑन’ जारी किया है, जो ऐसे लोगों से प्रेरित है, जिन्हें रिश्तों में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बावजूद विश्वास और प्रेम पर उनका भरोसा बरकरार रहा।
उन्होंने कहा, “‘होल्ड ऑन’ एक ऐसा गीत है जो उन लोगों से प्रेरित है, जिन्हें रिश्तों में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बावजूद विश्वास और प्रेम पर उनका भरोसा बरकरार रहा। कभी-कभी जीवन में, हमें कठिन फैसलों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि उन रिश्तों को कायम रखना जो हमारे लिए अब किसी काम के नहीं हैं।”
उन्होंने कहा, “गीत की अवधारण मेरे भीतर मौजूद अहसास से निकलकर आई है।”
इससे पहले वह ‘लिविन द लाइफ’ और ‘मेंट टू बी’ जैसे दो गीत जारी कर चुकी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च