नई दिल्ली: संसद के निचले सदन लोकसभा में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच सोमवार को सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही सुबह शुरू होने के कुछ ही मिनटों में विभिन्न दलों के सांसद लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए और बैंकिंग अनियमितता सहित विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस सांसद पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को भारत लाने की मांग करते हुए नारेबाजी करते देखे गए।
लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल का संचालन करना चाहा लेकिन हंगामे के बीच यह संभव नहीं हो सका। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन