भोपाल: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के भाजपा को ‘अंगद का पैर’ बताने वाले बयान पर एक वीडियो वायरल हो गया है।
इस वीडियो में शिवराज को अंगद के तौर पर दिखाया गया है जबकि कांग्रेस के तमाम नेताओं को रावण के दरबार में दरबारी बनाकर अंगद का पैर उठाने की कोशिश करते दिखाया गया है। इन दरबारियों में कांग्रेस के कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी सहित कई नेता हैं।
वीडियो में कांग्रेस के नेता बारी-बारी से शिवराज चौहान का पैर उठाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली।
भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि यह वीडियो किसने बनाया है। इसके बारे में सिर्फ सुना है जबकि कांग्रेस ने इस वीडियो पर सवाल उठाए हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों भोपाल के दौरे पर आए अमित शाह ने राज्य में चौथी बार भाजपा सरकार बनने का दावा करते हुए कहा था कि यहां भाजपा अंगद का पैर है, जिसे कोई उखाड़ नहीं सकता।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन