नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में किसान की मौत को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश के बागपत में प्रधानमंत्री की रैली के एक दिन पहले प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत हो गई थी।
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के एक दिन पहले प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। इस लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को एकजुट हुए विपक्ष से चुनौती मिल रही है। कैराना बागपत से 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर है।
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, “उत्तर प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसान सोच रहे हैं कि यूपीए की स्कीम का श्रेय लेने वाले प्रधानमंत्री रोडशो में उनके खेतों से होकर पार करते हैं, लेकिन उन पर ध्यान नहीं देते हैं। दुर्भाग्यवश, अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान देने वाले उदयवीर जैसे किसान यह नजारा देखने के लिए जीवित नहीं रहे।”
गन्ना उत्पादक उदयवीर की शनिवार को बागपत के बरौत तहसील में गóो का बकाया और बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी प्रदर्शन के दौरान किसान की मौत को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा, “उदयवीर को गन्ना उत्पादकों के प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी। गन्ना उत्पादकों को 14 दिन के भीतर गóो का दाम दिलाने के वादे के साथ सत्ता में आए मोदी और आदित्यनाथ भूल गए हैं कि किसानों का बकाया 12,224 करोड़ रुपये हो गया है। बिजली का बिल बढ़कर 1,600 रुपये प्रति माह हो गया है। सिर्फ मोदी के भाषणों से किसी का पेट भरने वाला नहीं है।”
मोदी ने इससे पहले रविवार को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे परियोजना का उद्घाटन किया। इस एक्सप्रेस-वे के चालू हो जाने से यातायात के दबाव से दिल्ली को राहत मिलेगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल, प्रियंका सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने झांसी की घटना पर जताया दुख
आज एक उम्मीद और सोच है, यह इंडिया की सेंचुरी होगी : पीएम मोदी
दिल्ली के प्रगति मैदान में बिहार म्यूजियम का भव्य प्रदर्शन