नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने ताज मानसिंह सहित तीन प्रीमियम होटलों की 33 साल की लाइसेंस अवधि के लिए ई-नीलामी की घोषणा की है।
इन होटलों में 292 कमरों वाला ताज मानसिंह, 85 कमरों वाला द कनॉट, 38 कमरों वाला होटल एशियन इंटरनेशनल शामिल है। इनके लिए निविदा जमा करने की अंतिम तारीख सात जून है और इनकी नीलामी क्रमश: 19, 20, व 21 जून को आयोजित की जाएगी।
एनडीएमसी ने एक, मानसिंह रोड पर स्थित एक पांच सितारा होटल की संपत्ति और 37, शहीद भगत सिंह मार्ग स्थित दूसरे होटल की संपत्ति व एक जनपथ लेन स्थित एक पर्यटक लॉज के लाइसेंस अधिकार की ई-नीलामी की शुरुआत की घोषणा की।
एक अधिसूचना में कहा गया है, “सभी तीनों संपत्तियां नई दिल्ली के मध्य में स्थित हैं और प्रमुख मांग वाले केंद्रों और परिवहन केंद्रों के लिए संपर्क की अच्छी सुविधाएं हैं।”
ई-नीलामी एक सरकारी कंपनी एमएसटीसी द्वारा आयोजित की जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
अमित शाह के इशारे पर पुलिस ने मेरी गाड़ी पर हमला करवाया : अरविंद केजरीवाल
गणतंत्र दिवस : मौसम विभाग की झांकी में 150 वर्षों के योगदान का सफर
अगले पांच साल दिल्ली से बेरोजगारी दूर करने पर होगा काम : केजरीवाल