पेरिस : लाल बजरी के बादशाह माने जाने वाले और अपने 11वें खिताब की तलाश में लगे वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के नडाल ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर प्रवेश कर लिया है।
शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने गुरुवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेटीना के गुइडो पेला को दो घंटे तीन मिनट तक चले तीन सेटों के मुकाबले में 6-2, 6-1, 6-1 से मात दी।
अगले दौर में राफेल की भिड़ंत फ्रांस के रिचर्ड गेस्कट से होगी जिन्होंने ट्यूनीशिया के मालेक जजीरी को 6-2, 3-6, 6-3, 6-0 से हराकर तीसरे दौर में कदम रखा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा