नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू एवं कश्मीर जाएंगे। राजनाथ सिंह इस दौरान वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेंगे।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “इस दौरान राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे। वे वहां अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेंगे।”
गृह मंत्री दौरे पर विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।
राजनाथ सिंह द्वारा युद्ध विराम को आगे बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने के लिए दौरे पर जाने से एक दिन पहले महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादियों पर केंद्र सरकार द्वारा इस्लाम के पवित्र महीने के कारण की गई युद्ध विराम संधि तोड़ने का आरोप लगाया।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन