नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने सोमवार को कहा कि मातृ मृत्युदर में कमी को लेकर स्थायी विकास लक्ष्य (एसडीएफ) को भारत 2030 से पहले हासिल कर लेगा।
उन्होंने कहा कि मोदीकेयर के नाम से चर्चित आयुष्मान भारत के माध्यम से सरकार का मकसद देश की कायापलट करना है।
अपने मंत्रालय के चार साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए नड्डा ने कहा, “मुझे पक्का विश्वास है कि बच्चों को जन्म देते समय प्रति लाख माताओं में 70 की मौत के लक्ष्य यानी एसडीजी को देश 2030 से पहले हासिल कर लेगा।”
उन्होंने कहा कि जीवन चक्र दृष्टिकोण और बहु क्षेत्रीय दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ रणनीतिक बदलाव के कारण देश में मातृ मृत्यु दर अनुपात (एमएमआर) 2011-13 के 167 अंक से 37 अंक घटकर 2014-16 में 130 अंक पर आ गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन