✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

थाना सिहानीगेट पुलिस ने 25-25 हज़ार रुपए के दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

गाज़ियाबाद: नेहरु नगर II में 18 दिसम्बर 2017 को लोहा व्यापारी के यहाँ शाम को कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर डकैती डाली गयी थी जिसमें लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस और जेवरात तथा नगद रुपए एवं मोबाइल व चांदी के सिक्के व अन्य सामान तथा XUV कार को ले गए थे. जिस संबंध में थाना सिहानी गेट पर 2132/17 धारा 394/342/506 भादवि पंजीकृत कराया गया था.

घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था. तथा घटना का खुलासा 22 फरवरी 2018 को हो चुका है.

जिसमें पूर्व में चार अभियुक्त जेल जा चुके हैं तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में व अन्य लोगों के सफल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिहानी गेट विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में 15 जून 2018 को द्वारा मुखबिर सूचना मिली कि नेहरु नगर में पड़ी डकैती के वांछित अभियुक्त संजय व नवीन उर्फ़ दीपक को राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर हरिद्वार जाने के लिए खड़े है.

इस सूचना पर पुलिस टीम ने राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

घटना का विवरण:

दिनांक 18 दिसम्बर 2017 को नेहरु नगर II में लोहा व्यापारी नरेन्द्र कुमार अग्रवाल के यहाँ शाम को समय करीब 8:30 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा नरेन्द्र अग्रवाल व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर करीब 3 घंटे घर के अन्दर बदमाश मौजूद रहे और घर का सामान जिसमें लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस एवं सोने, चांदी व हीरे के जेवरात तथा नगद 9 लाख रुपए एवं मोबाइल व चाँदी के सिक्के व अन्य सामान तथा महेंद्रा XUV 500 गाड़ी न. UP14BP5040 को ले गए थे जिस संबंध मेंथाना सिहानी गेट पर 2132/17 धारा 394/342/506 भादवि पंजीकृत कराया गया था.

मुक़दमे में दिनांक 22 फरवरी 2018 को चार अभियुक्त सुरेन्द्र, महावीर, धर्मपाल व अशोक कुमार जेल जा चुके है. जिनसे डकैती का काफी माल बरामद हो चुका है.

वहीँ मुक़दमे में फरार चल रहे दो अभियुक्त नवीन व संजय की गिरफ़्तारी पर 25-25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित है.

About Author