चेन्नई: तमिलनाडु में नेताओं, आम लोगों और छात्रों ने मेट्रो स्टेशनों सहित कई जगहों पर बड़े ही उत्साह के साथ ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया।
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में छात्रों और अधिकारियों के साथ योगाभ्यास किया।
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां के एक निजी कॉलेज में योग कार्यक्रम में भाग लिया।
उन्होंने कहा,”योग भारत की ओर से मानवता को दिया सबसे अनमोल उपहार है।”
यहां के विद्यालयों और कॉलेजों में भी योग दिवस मनाया गया। छात्र यहां ‘आसन’ का अभ्यास करने के लिए नियत समय से पहले ही पहुंच गए थे।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुचिरापल्ली ने अपने प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्रों और आवासीय सदस्यों के लिए एक योग प्रदर्शन कार्यक्रम का अयोजन किया।
संस्थान के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले यहां योग कक्षाओं का भी आयोजन किया गया था।
नौसेना ने यहां मरीना बीच पर समारोह का आयोजन किया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने भी इस समारोह में भाग लिया।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन