मुंबई : निर्देशक के. आसिफ की 1960 में आई फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ पर आधारित हिट स्टेज शो ‘मुगल-ए-आजम : द म्यूजिकल’ का प्रीमियर अगले सप्ताह कुआलालम्पुर में होगा। मलेशिया की राजधानी में 10 और 11 अगस्त को इसका मंचन संस्कृति महल के रूप में पहचाने जाने वाले इस्ताना बुडाया में होगा।
इस्ताना बुडाया में इस संगीतमय नाटक का मंचन हर रात दो घंटे व 20 मिनट के लिए होगा।
एमआई कल्चरल इवेंट एसडीएन बीएचडी (एमआईसीई) के निदेशक दातुक नभेश खन्ना ने अपने बयान में कहा, “इस प्रतिष्ठित नाटक का आयोजन मलेशिया में करवाने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है। हमने भारतीय उच्चायोग से संपर्क किया, जिसके बदले में मलेशियाई पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्रालय को सांस्कृतिक आदान-प्रदान परियोजना का हिस्सा बनने का मौका मिला।”
इस नाटक के निर्देशक फिरोज अब्बास ने कहा कि शो की कहानी में सार्वभौमिक अपील है, जो भाषा और संस्कृति जैसी बाधाओं को पार करती है।
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत