✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Pakistani PM Imran Khan. (File Photo: IANS)

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान ने शपथ ली

इस्लामाबाद : क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने 25 जुलाई के आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतीं थीं।। देश में हुए आम चुनावों में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक- ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थी। 

डॉन न्यूज के मुताबिक, इमरान खान को शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पद की शपथ दिलाई। 

इमरान अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को इस दौड़ में हराकर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं। 

शपथ ग्रहण के बाद इमरान और उनकी पत्नी बुशरा इमरान ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। 

इसके बाद इमरान खान प्रधानमंत्री कार्यालय गए, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10.10 बजे शुरू हुई। 

उनके शपथ ग्रहण समारोह में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क, नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर, सेना प्रमुख जनरल कमर जावे बाजवा, वायुसेना प्रमुख मार्शल मुजाहिद अनवर खान और नौसेना प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी सहित कई गणमान्य मौजूद थे। 

इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रमीज राजा, वसीम अकरम, पंजाब असेंबली के नवनिर्वाचित स्पीकर चौधरी परवेज इलाही, गायक सलमान अहमद और अबरारुल हक, अभिनेता जावेद शेख, नेशनल असेंबली की पूर्व स्पीकर फहमीदा मिर्जा और पीटीआई के वरिष्ठ नेता भी थे।

नेशनल असेंबली ने शुक्रवार को इमरान खान को देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया। इस दौरान उनके पक्ष में 176 वोट पड़े जबकि उनके विरोधी शाहबाज शरीफ को 96 वोट मिले ते।

–आईएएनएस

About Author