लॉस एंजेलिस: ‘लॉस्ट इन ट्रांसलेसन’ की अभिनेत्री स्कारलेट जॉनसन को फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री का खिताब दिया है। द गार्जियन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय अभिनेत्री ने 1 जून 2017 से 1 जून 2018 तक कर-पूर्व 4.05 करोड़ डॉलर की कमाई की थी, जो कि इसके पिछले साल की तुलना में चौगुनी आय है।
उन्होंने अभिनेत्री एंजेलिना जोली को पीछे छोड़ दिया है, जो दूसरे नंबर पर रही और उनकी कमाई कुल 2.8 करोड़ डॉलर रही। अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन 1.95 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर रही।
हालांकि स्कारलेट की कमाई पिछले साल के अपने पुरुष समकक्ष की तुलना में काफी कम रही। 2017 की सूची में मार्क वालबर्ग 6.8 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमानेवाले अभिनेता थे।
स्कारलेट इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वार’ में अश्वेत विधवा की भूमिका में थीं और उनकी अगली फिल्म 2019 में रिलीज होगी, जिसे वाल्ट डिजनी को और मार्बल स्टूडियो बना रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे