सैन फ्रांसिस्को : गूगल ग्राहकों के लिए अपनी मशहूर हैंगआउट (Hangout) सेवा 2020 तक बंद कर देगा। 9टू5गूगल ने उत्पाद का खाका तैयार करने वाले जानकारी प्राप्त सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी। टेक जगत की दिग्गज कंपनी ने 2013 में जीचैट की जगह पर हैंगआउट (Hangout) को लॉन्च किया था लेकिन कंपनी ने हालिया वर्षो में एप को अपडेट करना बंद कर दिया और एसएमएस संदेशों को इससे अलग कर दिया, जिसके कारण इसमें फीचर की कमी होती गई।
हालांकि वेब पर जीमेल में हैंगआउट (Hangout) अभी भी एक मुख्य चैट विकल्प है और यह एप गूगल प्ले स्टोर पर अभी भी उपलब्ध है।
गूगल हैंगआउट (Hangout) एक संपर्क मंच है, जिसे कंपनी द्वारा विकसित किया गया था। इसमें मैसेंजिंग, वीडियो चैट, एसएमएस और वॉयस ओवर इंटरेट प्रोटोकोल फीचल शामिल है।
कई समीक्षकों का कथित रूप से कहना है कि हैंगआउट (Hangout) ऐप काफी पुराना और उसपर बग्स दिखाई दे रहे हैं साथ ही इसके प्रदर्शन का भी एक मुद्दा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर