वाशिंगटन : मध्य पूर्व में अमेरिकी नौसेना की कमान संभाल रहे एक शीर्ष एडमिरल बहरीन स्थित अपने आवास में मृत पाए गए। अमेरिकी नौसेना ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी। वाइस एडमिरल स्कॉट स्टीयर्नी शनिवार को मृत पाए गए, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि इस समय तक किसी साजिश के कोई सबूत नहीं है।
Team, it's my sad duty to inform you that today the Secretary of the Navy and I were informed that Vice Adm. Scott Stearney, our commander of U.S. Naval Forces Central Command and commander of U.S. Fifth Fleet in Bahrain, was found deceased in his residence in Bahrain today. pic.twitter.com/FN8DAlWUng
— USNavyCNO (@USNavyCNO) December 1, 2018
चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशंस एडमिरल जॉन रिचर्डसन ने सीएनए से कहा, “यह स्टीयर्नी परिवार, पांचवें बेड़े की टीम के लिए और पूरे नौसेना के लिए काफी दर्दनाक समाचार है।”
उन्होंने कहा, “एडमिरल स्टीयर्नी एक बेहतरीन पेशेवर, समर्पित पिता, समर्पित पति और एक अच्छे दोस्त थे।”
रिचर्डसन ने कहा कि नौसना आपराधिक जांच सेवा और बहरीन गृह मंत्रालय जांच में सहयोग कर रहा है।
अमेरिकी नौसेना का बहरीन स्थित नौसना बल केंद्रीय कमान, लाल सागर और अरब की खाड़ी में अभियानों को देखता है। यह अमेरिका के पांचवें बेड़े का हिस्सा है।
शिकागो के रहने वाले स्टीयर्नी काफी महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उन्होंने अमेरिकी केंद्रीय कमान के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस का पद भी संभाला।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा