आइजोल : मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा ने कहा कि राज्य के 13 केंद्रों के 40 हॉल में मतगणना शुरू हो गई है।
यहा 28 नवंबर को चुनाव हुए थे।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “पहले डाक मतपत्रों की गणना के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी।”
सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के जरिए पूरी मतगणना प्रक्रिया की रिकॉर्डिग होंगी।
राज्य में मुख्यमंत्री लाल थनहावला के नेतृत्व में सतारूढ़ कांग्रेस तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है लेकिन उन्हें मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) से कड़ी टक्कर मिल रही है।
कांग्रेस और एमएनएफ दोनों ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, भाजपा 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया