कुपर्टिनो – एप्पल ने अपने नवीनतम लॉन्च आईफोन्स की भारत में कीमतों की घोषणा कर दी है। ड्यूअल कैमरा रियर सेटअप वाले आईफोन 11 (64 जीबी) मॉडल की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये रखी गई है। आईफोन 11 भारत में 27 सितंबर से उपलब्ध होगा।
आईफोन 11 बैगनी, हरे, पीले, काले, सफेद और प्रोडक्ट (लाल) रंग में उपलब्ध होगा, और यह 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी में उपलब्ध होगा, जिनकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये रखी गई है।
ट्रिपल कैमरा सेट-अप के साथ 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी वाले आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत क्रमश: 99,900 रुपये और 1,09,900 रुपये होगी। ये फोन मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे।
एप्पल वाच सीरीज 5 (जीपीएस) की कीमत 40,900 रुपये और एप्पल वाच सीरीज 5 (जीपीएस और सेल्युलर) की कीमत 49,900 रुपये से शुरू होगी।
एप्पल टीवी प्लस एप्पल टीवी एप पर 99 रुपये प्रति महीने की दर पर मिलेगी और इसका सात दिन का फ्री ट्रायल भी दिया जाएगा।
यह सुविधा मंगलवार से शुरू हो गई है और कोई भी आईफोन खरीदने पर कस्टमर को एक साल तक इसकी सुविधा फ्री में दी जाएगी।
एप स्टोर पर गेमिंग सर्विस एप्पल आर्केड आईओएस 13 के साथ 99 रुपये प्रति महीने के सब्सक्रिप्शन पर मिलेगा और इसका एक महीने का ट्रायल फ्री है।
यूजर्स को लगभग 100 नए, एक्सक्लूजिव गेम्स, आईफोन, आईपैड, आईपॉड टच, मैक और एप्पल टीवी पर खेले जाने वाले सभी गेम्स मिलेंगे।
आईओएस 13 आईफोन 6एस के फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर 19 सितंबर से उपलब्ध होगा।
एप्पल ने कहा कि सॉफ्टवेयर के अतिरिक्त फीचर्स 30 सितंबर से आईओएस 13.1 पर उपलब्ध होंगे।
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव