मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान खुद को एक गौरवान्वित पिता की तरह महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके सबसे छोटे बेटे अबराम ने रेस में जीत हासिल कर उनके सिर को गर्व से ऊंचा कर दिया है और इसी के चलते शाहरुख उन्हें प्यार से अपना ‘गोल्ड मेडल’ कहकर बुला रहे हैं। शाहरुख ने शुक्रवार को ट्विटर पर अबराम की तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया जिसमें वह अपने ब्रोंज और सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र के साथ नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आज रेस के दिन मेरे बेटे ‘गोल्ड मेडल’ ने सिल्वर और ब्रोन्ज मेडल जीता है।”
बॉलीवुड में काम की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था जिसमें उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत