प्रयागराज| प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। उनकी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने काले झंडे दिखाने वालों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी यहां दिव्यांगजन और बुजुर्गो को सहायता उपकरण बांटने पहुंचे थे। जिन लोगों ने मोदी को काले झंडे दिखाए, वे लोग किस संगठन से जुड़े हैं अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि अभी पूछताछ जारी है।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शनकारी विरोध जता रहे थे। मोदी के भाषण के दौरान मीडिया गैलरी के पीछे से आए प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही काला झंडा दिखाकर नारेबाजी की कोशिश की, उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें बचाकर वहां से बाहर निकाला। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन