✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

केयर नीडी फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस के अवसर पर एक वर्कशॉप कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Care Needy Foundation द्वारा महिला दिवस के अवसर पर construction club of India (Delhi) में एक workshop का कार्यक्रम रखा गया। विषय था Sexual harassment for women at work place.

सुश्री पी. निवेदिता जी ने इस विषय पर बहुत ही अहम बातें बताईं।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा शर्मा (चेयरपर्सन, नैशनल कमीशन फॉर वुमेन), डॉक्टर योगेन्द्र पासवान, दिनेश कंडपाल, अजय बंसल, सुनील अहलूवालिया, प्रो. रबि नारायण कर, एंव डॉक्टर अल्का अग्रवाल आदि शामिल रहे।

महिलाओं को women Leadership Awards 2020 से सम्मानित किया गया

अंत में Care Needy Foundation के Founder अंकित कुमार ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी सम्मानित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन एंव उनके प्रति आभार प्रकट किया।

यौन उत्पीड़ित महिलाओं को पहली बार में उनका विरोध करना चाहिए। नारी अपने को कभी भी कमजोर ना समझे। कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न रोकने के लिए सरकारी प्रावधानों की कोई कमी नहीं है। दरअसल हमारा पूरा सिस्टम ही पुरूषवादी है, और उसमें महिलाओं के प्रति संवेदना का घोर अभाव है।

रेखा शर्मा जी ने इन्हीं विषयों पर चर्चा करते हुए केयर नीडी संस्था के महिलाओं के इस इस विषय वर्कशॉप करने के लिए बहुत बहुत सराहनीय कदम बताया।

About Author