✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Bhopal: Madhya Pradesh Chief Minister and Congress leader Kamal Nath addresses a press conference announcing his resignation as the CM ahead of the floor test in the state assembly, in Bhopal on March 20, 2020. Addressing the press conference, Nath accused the BJP of making the government with the help of 22 rebel MLAs. He said some forces don't want that the state should witness development. (Photo: IANS)

मप्र में दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या की गई : गहलोत

जयपुर| राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के गिरने को लोकतंत्र की दिनदहाड़े की गई हत्या करार दिया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, “आज मध्य प्रदेश में जो हुआ है, वह लोकतंत्र की दिनदहाड़े की गई हत्या है। लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई किसी सरकार को सत्ता की भूख के लिए गिराना भाजपा की एक आदत बन गई है।”

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार के निर्देश के अनुसार, शुक्रवार अपराह्न् दो बजे से विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था। लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इससे पहले 12 बजे ही एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने इस मौके पर अपनी 15 माह की सरकार की उपलब्धियां गिनाई और भाजपा पर कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

कमलनाथ ने इसके बाद राजभवन जाकर राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया। राज्यपाल ने वैकल्पिक बंदोबस्त होने तक कमलनाथ से पद पर बने रहने का आग्रह किया है।

–आईएएनएस

About Author