अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडे को मंगलवार को मरकज तबलीगी जमातियों को गोली मार देने जैसा विवादित बयान देने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जानकारी दी कि पुलिस ने उनके खिलाफ भड़काऊ बयान देने व माहौल में वैमनस्यता पैदा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। यह मुकदमा चौकी प्रभारी महेश सिंह ओर से गांधीपार्क थाने में दर्ज कराया गया था। उनका यह वीडियो ज्यादा वायरल होने के कारण उन पर कार्रवाई की गई है।
दरअसल, पूजा शकुन पांडेय ने पिछले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तबलीगी जमातियों पर कोरोना महामारी को देश में फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें सीधे गोली मार देने की मांग की थी। इसे लेकर उन्होंने मीडिया को भी बयान दिया था। उनका यह वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो गया था। इसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था। उसी सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी की गई है।
पिछले साल जनवरी में पूजा शकुन ने महात्मा गांधी की तस्वीर को गोली मारी थी। उस अपराध पर भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और उन्हें जेल जाना पड़ा था।
–आईएएनएस
और भी हैं
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 साल बेमिसाल, 238 करोड़ से अधिक सिलेंडर हुए रिफिल : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला