नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई जन-जन से प्रेरित है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 64वें संस्करण में कहा कि संकट की इस घड़ी में लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। गरीबों को भोजन वितरण कर, मास्क बांटकर और लॉकडाउन के नियमों का पालन करके विभिन्न क्षेत्रों में लोग घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं।
उन्होंने इस अवसर पर विशेष रूप से हस्तनिर्मित मास्क या गमछे (तौलिये) के उपयोग की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के चलते हमें भविष्य में भी कहीं पर भी थूकने की आदत को खत्म करने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अपने आस-पास देखें, आप पाएंगे कि कैसे भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ एक जन-अभियान लड़ाई लड़ी है। कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ भारत की यह लड़ाई लोगों द्वारा संचालित है। इस लड़ाई में हर भारतीय एक सैनिक है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “पूरी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है। भविष्य में जब भी इसके तौर-तरीकों पर बात की जाएगी, तो मुझे यकीन है कि भारत के लोगों द्वारा लड़ी गई इस लड़ाई पर निश्चित रूप से चर्चा होगी।”
प्रधानमंत्री का संबोधन ऐसे समय में आया है, जब कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर पूरे देश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है। देश में अब तक इस महामारी से संक्रमित 824 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 19,800 से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। वहीं, केंद्र सरकार ने महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बाद में 14 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी बंद को आगे 3 मई तक 19 दिनों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन