गौतमबुद्धनगर | उत्तप्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस प्रासाशन की तरफ से निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने दिल्ली-चिल्ला बॉर्डर पर निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मंगलवार को दिल्ली-चिल्ला बॉर्डर चेकपोस्ट और बादलपुर में स्थित चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया और ये जानने की कोशिश की चेकपोस्ट पर आखिरकार हालात कैसे हैं, और कहीं किसी तरह की कोई लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है इसका भी जायजा लिया।
पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कहा कि ड्यूटी पर सजग रहें और सुरक्षा हेतु उन्हें जो सुरक्षा उपकरण जैसे कि मॉस्क, वाइजर, सैनेटाइजर, ग्लव्स दिए गये हैं, उनका अवश्य प्रयोग करें, साथ ही चेकपोस्ट से निकलने वाली गाड़ियों और व्यक्तियों की गहनता से जॉच करें।
पुलिस कमिश्नर ने चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा और दिल्ली पुलिस के कर्मियों को जूस का वितरण किया और पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल