चंडीगढ़ | पंजाब के जालंधर शहर में शनिवार को एक सहायक उपनिरीक्षक ने लॉकडाउन के दौरान एक कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन इस कोशिश में वह कार की बोनट पर आ गया और कार चालक कुछ दूर तक इसी तरह कार चलाता रहा। पुलिस ने इस मामले में कार चालक 20 साल के अमोल महमी और उसके पिता परमिंदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। काले रंग की अर्टिगा कार परमिंदर कुमार के नाम है।
वीडियो की 90 सेकंड की क्लिप में इस घटना को रिकॉर्ड किया गया था। इसमें सहायक उप निरीक्षक मुलख राज मदद के लिए चिल्ला रहे हैं।
राज्य के पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता ने एक ट्वीट किया, “पंजाब पुलिस इस तरह के कृत्यों को बिल्कुल बर्दास्त नही करेगी।”
उन्होंने कहा कि अनमोल महमी और उनके पिता पर महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गुप्ता ने एक ट्वीट में कहा, “जो भी व्यक्ति कर्फ्यू और पुलिस चेक-पॉइंट को तोड़कर लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालता है, या डॉक्टरों और अन्य अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई करता है उसे कानून का सामना करना पड़ेगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
डालमिया उद्योग 3000 करोड़, महान एनर्जन लिमिटेड 2500 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट 3000 करोड़ तथा पतंजलि आयुर्वेद 1000 करोड़ रूपये का करेगा निवेश
इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का राष्ट्रीय जल पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने किया सम्मानित
रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान के साथ मालवाहक विमान भी उड़ेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव